इन्स्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने पर 5 लोगों पर एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार सहित दोस्तों के साथ खींचा गया फोटो अपलोड करने पर 5 लोगों पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दीवान अर्जुन सिंह की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर चौकी के बाहर नाकाबंदी की। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुर निवासी राहुल गुर्जर पुत्र नारायणलाल गुर्जर ने अपने दोस्त गौरीशंकर पुत्र गोपीलाल, विशाल विश्नोई, करण गुर्जर पुत्र राधेश्याम गुर्जर निवासीयान पुर व पप्पू गुर्जर पुत्र रुपलाल गुर्जर निवासी ठगों का खेड़ा के साथ अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर अपनी पोस्ट डाल रखी है। जिसमें वह कुर्सी पर बैठा है और पास में बन्दुक लिये है। अन्य दोस्त पास में खाट (चारपाई) पर बैठे है। इनके पास में हथियार बन्दुक है जो कि अवैध है। राहुल गुर्जर उक्त फोटो डालकर लोगों में दहशत पैदा करना चा रहा है तथा कोई वारदात कर सकता है। पुलिस ने इन युवकों पर अपराध धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 के तहत केस दर्ज किया है। इसकी जांच एएसआई चिराग अली कर रहे हैं।