दरीबा में हादसा- लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े लाइनमेन की करंट से मौत, मुआवजे को लेकर प्रदर्शन, 5 घंटे से तारों पर झूल रहा है शव

भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाने के दरीबा गांव में लाइन की मरम्मत करने पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि लाइनमैन दो दिन पहले ही यहां डेपूटेशन पर आया था। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों का आरोप है कि लाइन रिपेयरिंग के दौरान ग्रीड से सप्लाई चालू कर देने से यह हादसा हुआ। ऐसे में मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाये। प्रदर्शन के चलते 5 घंटे से शव तारों पर झूल रहा है, जिसे नीचे नहीं उतारा जा सका। पुलिस व बिजली निगम के अधिकारी लोगों से समझाइश कर रहे हैं।

पुर थाना पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार, तिलकनगर निवासी नवरतन 40 पुत्र गोर्धन सोनी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर था। वह, दो दिन पहले डेपूटेशन पर दरीबा गांव में लगाया गया। लाइनमैन नवरतन शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दरीबा गांव में लाइन ठीक करने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा। वह लाइन रिपेयर कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लगा और वह पोल पर ही लाइन से चिपक गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों की मिली, मौके पर भीड़ जुट गई। वहीं पुर थाना प्रभारी जयसूल्तान सिंह, एएसआई जमना लाल व बिजली निगम के अधिकारियों के साथ ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जहां भीड़ में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि लाइन रिपेयरिंग के दौरान ग्रीड से बिजली चालू करने से यह हादसा हुआ। ऐसे में मृतक आश्रितों को मुआवजा दिया जाये। भीड़ में शामिल लोगों में कोई दस करोड़ तो कोई 5 करोड़ मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता वे, शव को पुलिस कब्जे में नहीं लेने देंगे। ऐसे में शव करीब 5 घंटे से तारों पर ही झूल रहा है।

Next Story