बड़लियास के पास शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 50 बीघा में फैली आग पर घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, मक्के की कड़प व पेड़ पौधे जलकर हुई राख

बड़लियास के पास शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 50 बीघा में फैली आग पर घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू, मक्के की कड़प व पेड़ पौधे जलकर हुई राख
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे के निकट सोमवार दोपहर कोश सुरास रोड़ स्थित खेत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग धीरे-धीरे फैलने लगी, जो आसपास के खेतों की मैडों को अपने चपेट में ले लिया, आग तकरीर 50 बीघा क्षेत्र में फैल गई, बाद में मौके पर पहुंची दो दमकलों ने करीब आधा दर्जन फेर कर आग पर काबू पाया, आग की चपेट में आने से मक्के की कड़प व पेड़ पौधे आदि अन्य कहीं सामान जलकर राख हो गया । सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची । दीवान रणजीत मीणा ने बताया कि सुरास रोड़ पर स्थित शंभू पिता भवाना रेबारी के खेत में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, आग की चपेट में आने से वहां रखी चार-पांच ट्रॉली मक्के की कड़प तथा मोटर की केबलें जल गई, आग धीरे-धीरे फैलने लगी और आसपास के खेतों की मेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया, ग्रामीणों ने पानी की टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग के फेलने पर असफल होते देख ग्रामीणों ने दमकल को इसकी सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची दो दमकलों ने करीब 5-5 फेरे कर 3 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग की चपेट में आने से खेतों की मेड़ो के पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए, आग की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मदन शर्मा, जीवा खेड़ा पटवारी अंकेश अग्रवाल, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, सुरास सरपंच प्रतिनिधि भेरू बलाई, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह आदि मौके पर पहुंचे ।।

Next Story