गंगापुर डीएसपी की टीम से बजरी माफियाओं ने की धक्का-मुक्की, दी धमकी-तुम जानते नहीं हो, हम पूर्व एमएलए के आदमी हैं

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर डीएसपी रितेशकुमार के कार्यालय के दो जवानों से बजरी माफियाओं ने न केवल धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की, बल्कि यह धमकी भी दी कि तुम हमें जानते नहीं हो, हम पूर्व एमएलए के आदमी है। पुलिस ने एक आरोपित को डिटेन कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली कांस्टेबल की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया।
रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीएसपी, गंगापुर कार्यालय में तैनात कांस्टेबल संजय पचार ने थाने में रिपोर्ट दी कि डीएसपी रितेश कुमार के साथ वे, कांस्टेबल सुनील व गनमैन प्रभुराम रायपुर थाने से रवाना होकर रायपुर बस स्टेंड की ओर जा रहे थे। रात सवा एक बजे एक ट्रैक्टर तालाब की पाल के नीचे सडक़ पर खड़ा कर चालक व एक अन्य व्यक्ति रोड पर खडे होकर बातचीत कर रहे थे। इन लोगों को साइड में होकर बात करने के लिए बोला तो दोनों व्यक्ति आवेश में आकर कहने लगे कि हमें तुम लोग जानते नही हो,हम पुर्व एमएलए के आदमी है । तुम पुलिस वाले की क्या औकात है, हमें कुछ कहने की। पुलिस ने समझाइश कर दोनों को रवाना करने का प्रयास किया । समझाने के लिए कि कांस्टेबल संजय व सुनील गये तो दोनों व्यक्तियों ने संजय व सुनील के साथ धक्का-मुक्की कर वर्दी पर हाथ उठा खींचतान व धक्का-मुक्की की। दोनों को डीएसपी ने समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने और दोनों जवानों के साथ हाथापाई कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।
पुलिस टीम ने दोनो से पूछताछ की तो एक ने अपना नाम घीसालाल गुर्जर व दुसरे ने नारायण गुर्जर बताया। ट्रैक्टर ट्रॉली को चेक किया तो ट्रॉली में करीब 2-3 क्विटल बजरी बिखरी पडी थी। यह ट्रेक्टर नदी से अवैध बजरी खनन करने वाला हैा चालक को बजरी खनन के कागजात के बारे मे पुछा तो नही होना बताया । पुलिस ने दोनों को पकडऩे का प्रयास किया तो ये ट्रैक्टर लेकर भागने लगे। पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवाया तो चालक नारायण मौके से भाग गया, जबकि घीसालाल व ट्रैक्टर को पुलिस ने डिटेन कर लिया। कांस्टेबल संजय की रिपोर्ट पर रायपुर पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
