हिन्दू लडक़ी से कोर्ट मैरिज का प्रयास, दस्तावेज नोटेरी कराने कोर्ट आए युवक को भीड़ ने पीटा
भीलवाड़ा बीएचएन। कोर्ट मैरिज के दस्तावेज नोटेरी कराने हिंदू युवती के साथ आये समुदाय विशेष के एक युवक की लोगों ने पिटाई कर दी। युवक को कोर्ट गेट के नजदीक से भीड़ में शामिल लोग नजदीक ही पार्क में ले गये, जहां उसके साथ यह घटना हुई। युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि फिल्हाल इस मामले को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। युवक के बयान भी अभी नहीं हो पाये।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाला 22 वर्षीय समुदाय विशेष का युवक हिंदू युवती के साथ मंगलवार को कोर्ट मैरिज के दस्तावेज नोटेरी कराने कोर्ट आया था। यहां कोर्ट गेट के पास जुटी भीड़ में शामिल लोग इस युवक को नजदीक ही मुखर्जी उद्यान ले गये। आरोप है कि वहां भीड़ में शामिल लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। उधर, मारपीट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मारपीट करने वाले लोग तो नहीं मिले, लेकिन युवक घायलावस्था में वहां पड़ा मिला। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जबकि युवती को फिल्हाल थाने ले जाया गया है। कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी जुटाने अस्पताल गई। पुलिस का कहना है कि अभी इस घटना को लेकर कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली। वहीं युवक के बयान भी अभी नहीं हो पाये। पुलिस सूत्रों की माने तो युवती पहले भी युवती के साथ जा चुकी है, तब पुलिस उसे ले आई। इसके बाद यह युवती 13 माह तक नारी निकेतन में रही। वहां से आने के बाद दोनों आज कोर्ट मैरिज के दस्तावेज नोटेरी कराने कोर्ट आये थे।