चम्बल योजना आधी अधूरी, उद्योगों के सामने भी कई समस्याएं

X
बोले भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल, कहा इन्हें दूर करने का होगा प्रयास

भीलवाड़ा । भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा है कि भीलवाड़ा के उद्योगों के लिए अभी कई असुविधाएं है। उन्हें दूर करने के प्रयास किए जायेंगे। शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए एकतरफा मार्ग और भदाली खेड़ा से मण्डपिया चौराहे के बीच एलिवेटेड रोड बनाने की भी उनकी सोच है।

भीलवाड़ा हलचल से प्रचार अवधि समाप्ति से पहले बातचीत करते हुए दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा के विकास का अपना पूरा विजन रखा। उन्होंने चम्बल परियोजना को भी आधी अधूरी बताया और इसे तत्कालीन समय के लिए ही लाने की बात कही लेकिन इसमें बड़े बदलाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि आज भी आसींद, बदनोर क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर है और भीलवाड़ा में भी घरों में टूटी से पानी नहीं मिल पाता। इसी तरह अन्य गंभीर समस्याओं पर उन्होंने अपना खुलकर विजन रखा है।

Next Story