चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है, इसमें हर हाल में सफल होना है- सीएम भजनलाल
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में आज भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि पार्टी को आगे बढाने का काम करें क्योंकि हम एक दूसरे से जुड़े हुए है।
सीएम शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सबका अलग अलग दायित्व है और इन्हें हमें जिम्मेदारी के साथ निभाना है। उनका कहना था कि मण्डल, बूथ, जिला पदाधिकारियों के कार्यों के बारे में भी चर्चा की। शक्ति केन्द्रों की भी चर्चा करते हुए भजन लाल ने किस तरह कार्य विभाजन होता है इसकी पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पन्द्रह मिनट के अन्तराल में जिले की सूचना बूथ स्तर तक पहुंच जाती है। ऐसी सुविधा और कहीं नहीं है। उन्होंने कहा चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा की घड़ी है, इसमें हर हाल में सफल होना है- सीएम भजनलालकि इसी तरह की सुविधा बूथों से लेकर जिला स्तर तक की है। बूथ से भेजी गई जानकारी तत्काल जिलाध्यक्ष और महामंत्री तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान अपने अपने क्षेत्र में होती है और इसी का फायदा पार्टी को मिलता है।
चुनाव के समय की चर्चा करते हुए सीएम शर्मा ने स्कूली छात्र का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले टेस्ट और फिर उस पर मिलने वाले नम्बर पर चर्चा होती है और अगर नम्बर कम आते है तो परिजन ध्यान देते है और कहते है कि कोई कमजोरी तो नहीं है। और जैसे जैसे पेपर आते है उसकी स्थिति बदल जाती है। बेटा कहता है मां से आज मेरी परीक्षा है मुझे जल्दी उठा देना मुझे तैयारी करनी है। उसे चिंता होती परीक्षा में पास होने की। उन्होंने कहा कि मैं यही आपसे कहना चाहता हूं कि बालक जिस तरह परीक्षा होती है। चुनाव के समय कार्यकर्ताओ की भी यही परीक्षा है। उन्होंने कहा कि आपके पास मात्र 36 घंटे शेष है हमें हमारे बूथ, शक्ति केन्द्र को भी देखना है। कार्यकर्ताओं को देखना है कि कहां से वोट निकालना है कहां कमी है उसे पूरी करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने बूथ की मजबूती के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए। अगर वह बूथ हारता है तो ...। उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ से ज्यादा वोटों से जीतना है। हम ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है जो समर्पण से काम करते है और हम हर बूथ, विधानसभा व मण्डल में जीतने वाले है। हमारी कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास है वह मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के दिन पांच बजे जगना है और जिम्मेदारी से काम कर वोट डलवाना है। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे बड़ी शक्ति बूथ और शक्ति केन्द्र का अध्यक्ष है और इसकी पहचान पूरे गांव में होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वह मजबूती से काम करेंगे तो आप भी मंच पर बैठने वाले है और नेता बनने वाले है। उन्होंने खासकर महिला कार्यकर्ताओं की परेशानियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा में एक एक कार्यकर्ता का आंकलन होता है और जो काम करता है उसका आंकलन भी होता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी को सब पता है कि कौन काम कर रहा है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की ताकत ही पार्टी की ताकत है। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में बैठे है और कार्यकर्ताओं के दुख सुख को सुनते है। कोई काम नहीं हो पाया है उसे हमें बताईये, हम उस काम को किसी कीमत पर करेंगे। आपके सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने केन्द्रीय नेतृत्व की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे नेतृत्व पर किसी ने अंगुली नहीं उठाई है। विकास की बात हो या देश की सुरक्षा की बात हो। हमारा नेतृत्व सक्षम है। सीएम शर्मा ने किसान सम्मान निधि और फसल खरीद की कीमत बढ़ाने की भी चर्चा की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने और पेंशन में वृद्धि की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की तरह घोषणाएं नहीं करते है, हम काम करके दिखाते है। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल और अन्य भाजपा नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और 26 अप्रैल को भाजपा को जिताने की अपील की।