पहले 2 घंटे में भीलवाड़ा में 11.66 फीसदी वोट पड़े, भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया वोट
दूसरे चरण के लिए भीलवाडा सहित राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।
अपडेट
भीलवाड़ा में पहले 2घंट में 11.66प्रतिशत मतदान हुआ है
सहाड़ा - 8.48%
आसींद - 13.21 %
मांडल - 13.26 %
शाहपुरा - 11.90 %
मांडलगढ़ - 13.09 %
भीलवाड़ा - 12.35 %
जहाजपुर - 10.66 %
भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कतार में खड़े रह कर वोट डाला
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए इस बार विशेष इंतजाम भी किए हैं। खासतौर पर बुजुर्गों को पोलिंग बूथों पर कतार में न लगना पड़े, इसके लिए उन्हें पहले मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के दामोदर अग्रवाल, कांग्रेस के सीपी जोशी और बसपा के रामेश्वर लाल बैरवा सहित 10 प्रत्याशी हुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हे।
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates
दूसरे चरण में आज केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर मतदान
कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, यूपी में 8, बिहार में 05 सीटों पर वोटिंग
एमपी के बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन से अब 7 मई को तीसरे चरण में होगा मतदान
: लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान आज 26 अप्रैल को हो रहा है। इस चरण में 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज दूसरे चरण में ही केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है।
https://youtu.be/ovVlnY4aKKA?feature=sharedhttps://youtu.be/ovVlnY4aKKA?feature=sharedhttps://youtu.be/ovVlnY4aKKA?feature=shared
मतदान को लेकर बुजुर्गों में दिखा जुनून!
मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं में वोट डालने को लेकर जबर्दस्त जूनुन देखा गया । आसीन्द विधानसभ के जगपुरा निवासी हज्जन ऐमना बानू उम्र 106 साल लाठी का सहारा लेकर पड़पौत्र के कंधे पर हाथ रखकर मतदान केंद्र पर वोट देने आई थी। वोट डालने के सवाल में वृद्धा का कहना था । वोट डालना हमारा अधिकार है।
किन किन राज्यों में मतदान?
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हैं, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। वहीं छत्तीसगढ़ (03), जम्मू एवं कश्मीर (01), कर्नाटक (14), केरल (20), मध्य प्रदेश (06), महाराष्ट्र (08), राजस्थान (13), त्रिपुरा (01), उत्तर प्रदेश (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर वोटिंग होगी।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
आजदूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव पर है। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस) - तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा,अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।
दूसरे चरण की वोटिंग के पल-पल की अपडेट जानने के लिए बने रहिए bhilwarahalchal.com डl के साथ।