पिकअप में ले जाये जा रहे गौवंश को ग्रामीणों ने मुक्त करवाया, पुलिस ने जब्त की पिकअप, चालक को पकड़ा
भीलवाड़ा बीएचएन। ग्रामीणों ने बछड़े ले जा रही पिकअप को रुकवा कर चालक सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पिकअप में भरे नौ बछड़ों को पुलिस ने मुक्त करवाते हुये गौशाला भिजवा दिया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि परमेश्वर खटीक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 25 अप्रैल की रात 12.51 बजे उसे बंथली कॉलोनी, दूनी के नीरज पुत्र सोजीराम मीणा ने सूचना दी कि एक पिकअप जिसमें अवैध रूप से गौवंश तस्करी कर ले जाये जा रहे हैं। यह पिकअप बीसलपुर की तरफ से जयपुर से कोटा की ओर जा रही है। इस सूचना पर परमेश्वर ने ग्रामीणों को साथ लेकर हाइवे पर कुचलवाड़ा सरहद में कोटा की ओर जाने वाले रोड पर ग्रामीणों के साथ निगरानी शुरु की। रात दो बजे पिकअप आई, जिसे रुकवाने के लिए चालक को इशारा किया तो वह तेजगति से पिकअप को भगाता हुआ बालाजी तिराहे से देवली की ओर ले गया। परिवादी ने ग्रामीणों के साथ पिकअप का पीछा किया तो बालाजी तिराहे के पास पिकअप को छोडक़र चालक भागने लगा, जिसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को बोतलगंज, पीपलिया, मंदसौर निवासी मोह सिह पुत्र मुंशी डण्डू होना बताया । पिकअप को चेक करने पर उसमें 9 बैल (बछड़े) ठूंस-ठूंस कर भरे थे, जिनके मुंह, सींग व पैर बांध रखे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। हनुमान नगर थाने से दीवान कालूराम मौके पर पहुंचे और पिकअप को कब्जे में लेकर चालक को डिटेन किया। इप बछड़ों को गौशाला प्रबंधक परमेश्वर खटीक को सुपुर्द कर पिकअप को जब्त कर लिया। चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।