ट्रेन के बीच में जा घुसा युवक, मौके पर मौत, ट्रैक के पास भीड़ रुकी मालगाड़ी, लोगों ने निकाल दिया प्रेशर पाइप और हूक

X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में रामधाम के नजदीक अज्ञात युवक रविवार शाम ट्रेन के बीच में जा घुसा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां से गुजर रही मालगाड़ी के पायलेट ने भीड़ जुटी देखकर मालगाड़ी को रोक दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने मालगाड़ी का प्रेशर पाइप और हुक निकाल दिया। इसके चलते मालगाड़ी करीब 20 मिनिट खड़ी रहने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गई।






प्रताप नगर थाने के सहायकृ उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने बताया कि रामधाम के नजदीक एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में युवक का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक के पास टुटा मोबाइल मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतक ब्लू जींस और काला टीशर्ट पहने है। उधर, दूसरी और सूत्रों से जानकारी मिली कि इस घटना के बाद भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी के पायलेट ने घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जुटी देखी तो मालगाडी के ब्रेक लगाये और गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद बॉडी को ट्रैक से हटवाया जा रहा था, तभी भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने मालगाड़ी का प्रेशर पाइप व हुक निकाल दिये। इसके चलते मालगाड़ी 20 मिनिट मौके पर खड़ी रही। प्रेशर पाइप व हुक जोडऩे के बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हो सकी। उधर, सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से कटा युवक ट्रेन इंजिन गुजरने के बाद गाड़ी के बीच में जा घुसा। इसके चलते इस घटना की भनक ट्रेन के लोकोपायलेट को नहीं लग पाई और ट्रेन बिना रुके वहां से गुजर गई।

Next Story