रीको में फिर मचा उत्पात, चार वाहनों से आये लोगों ने किया हमला, श्रमिक नेता सहित 6 घायल, ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर मीटिंग कर रहे थे पीडि़त

रीको में फिर मचा उत्पात, चार वाहनों से आये लोगों ने किया हमला, श्रमिक नेता सहित 6 घायल, ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर मीटिंग कर रहे थे पीडि़त
X

भीलवाड़ा BHN रीको में ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन को लेकर माधव चौराहे पर मीटिंग कर रहे लोगों पर दो ब्लैक स्कॉर्पियो सहित चार कारों से आये तलवार, लाठियों, डंडों व पिस्टल से लैस लोगों ने हमला कर दिया। पीडि़त पक्ष ने कुर्सियां व पत्थर फैंक कर हमलावरों को खदेड़ दिया। इस हमले में श्रमिक नेता सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमले की यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात से रीको एरिया में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की माने तो एक माह पहले रीको में हुये हमले के बदले के रूप में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

प्रतापनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पटेलनगर निवासी श्रमिक नेता पन्नाराम पुत्र खेताराम चौधरी सहित कुछ लोग रीको के माधवनगर चौराहे पर सोमवार सुबह ब्लड डोनेशन कैंप के एक मई को होने वाले आयोजन को लेकर मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान ब्लैककलर की दो बिना नंबरी स्कॉर्पियो और दो कारें वहांं आई। इनमें 15-20 लोग सवार थे। इनके पास तलवार, डंडे व लाठियां थी। ये लोग लेकर उतरे और मीटिंग कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। बिना नंबरी स्कॉर्पियो के चालक ने पिस्टल दिखाई। उधर, अचानक हुये हमले को लेकर वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं पीडि़त पक्ष ने भी बचाव में हमलावरों पर कुर्सियां व पत्थर फैंके, जिसके चलते हमलावर अपने साथ लाये वाहनों में बैठकर फरार हो गये। प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि हमले में पुर निवासी रामलाल पुत्र रामसुख माली, देवालाल पुत्र कजोड़ माली, प्यारचंद पुत्र घीसू गाडरी, भवानीराम पुत्र बालू माली, जाटों का खेड़ा निवासी रामेश्वर पुत्र गंगाराम कुमावत व पटेलनगर निवासी पन्नालाल पुत्र खेताराम चौधरी घायल हो गये। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, सूचना मिलने पर एएसआई चिरागअली कायमखानी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीडि़त पन्नाराम चौधरी ने बयान दिये। इसमें एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। हमले के बाद फरार हमलावरों की तलाश करते हुये एएसआई महेंद्र खोजी पुलिस टीम के साथ सीसी टीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमले की यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

इन लोगों को किया नामजद

पन्नाराम चौधरी ने पुलिस को दिये बयान में एचबीएस ग्रुप संस्थापक व जिपियाखेड़ी निवासी गोपाल गुर्जर, पुर निवासी सत्यनारायण पुत्र रतन गुर्जर, गौरी शंकर पुत्र गोपी गुर्जर, रतन पुत्र छोगा गुर्जर, भोलू पुत्र भैंरू माली, लादू पुत्र चूना माली, पूषाराम पुत्र औंकार माली, अरुण पुत्र सुरेंद्र विश्नौई, भंवर पुत्र डालचंद खारोल, रामनिवास पुत्र रतन गुर्जर, राहुल गुर्जर, सुरास निवासी कालू पुत्र नंदलाल गुर्जर, सुरेंद्र शर्मा इलेक्ट्रिशियन रीको को नामजद किया है। इनके साथ ही कुल 15-20 लोगों को आरोपित बनाया गया है।

स्कॉर्पियो चालक ने निकाली पिस्टल

हमले में प्रयुक्त बिना नंबरी ब्लैक स्कॉर्पियो के चालक ने हमले के दौरान पिस्टल निकाली। वह, भीड़ ज्यादा होने से फायर नहीं कर सका और पीडि़त पक्ष के पत्थर फैंकने से वह फरार हो गया।

हमले का बदला

पुलिस ने बताया कि एक माह पूर्व रीको एरिया में ही हमले की वारदात हुई थी। इस हमले के विरोध में आज इस वारदात को अंजाम दिया गया।

हमलावरों की एक कार क्षतिग्रस्त

सीसी टीवी फुटेज में कैद घटना के अनुसार, हमले के बाद जब पीडि़त पक्ष ने विरोधस्वरुप पथराव किया तो हमलावरों में अफरा-तफरी मच गई। इसके चलते एक स्कॉर्पियो को उसके चालक ने तेजगति से रिवर्स लिया, तभी पीछे खड़ी हमलावरों की कार को टक्कर लगी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Next Story