किराना व्यापारी को लूटा, युवती सहित दो गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडलगढ़ बाइपास पर रात को अपने गांव काबरिया लौट रहे किराना व्यापारी पर हमला कर नकदी व मोबाइल लूट लिया। वारदात सोमवार रात हुई। मांडलगढ़ पुलिस ने वारदात का मंगलवार को खुलासा करते हुये एक युवती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशि व मोबाइल बरामद कर लिया।
मांडलगढ़ पुलिस के अनुसार,काबरिया निवासी गोपाल सिंह 45 पुत्र भैंरूसिंह राजपूत किराना व्यापारी है। वह 29 अप्रैल की रात 10.55 बजे शंकर भील के साथ बाइक से अपने गांव जा रहा था। बाइक गोपाल सिंह चला रहा था। मांडलगढ़ बाइपास पर उन्हें दो लड़कियां रोड़ पर खड़ी थी, जिनके पास एक व्यक्ति भी खड़ा था। उक्त व्यक्ति के पास लकडी भी थी। लड़कियों ने हाथ का इशारा देकर उन्हें रोकना चाहा, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी। इस पर लड़कियों के पास खड़ा व्यक्ति लकड़ी से मारने के लिए दौड़ा और बाइक रुकवा ली। उसने बाइक को धक्का देकर उन्हें नीचे गिरा दिया। इस व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट कर परिवादी सिंह की पेंट की जेब से 10 हजार रुपये नकदी रखा पर्स निकाल लिया। साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद वे खेतों में अंधेरे में भाग गये। सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि रूपये व मोबाइल छीनने वाला व्यक्ति मोटा भारी शरीर का था । पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये एक टीम वारदात का खुलासा करने के लिए गठित की। डीएसपी मांडलगढ़ बाबूलाल के सुपरविजन में गठित टीम ने मंगलवार को इस वारदात का खुलासा करते हुये टोंक जिले के शोप हाल कंजर बस्ती कोतवाल का खेड़ा निवासी लडडू कंजर 35 पुत्र कल्ला कंजर और चाहत कंजर 22 पुत्री कल्ला कंजर को लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों से पीडि़त के लूटे गये दस हजार रुपये व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। टीम में थाना प्रभारी शिवचरण के साथ दीवान रघुवीर सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, गोपाल लाल, कुलदीप, अनिलकुमार व मदन लाल शामिल थे।