पूर्व सरपंच मेवाड़ा हत्याकांड- कार से आये तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने पकड़े संदिग्ध, हो रही है पूछताछ

पूर्व सरपंच मेवाड़ा हत्याकांड- कार से आये तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने पकड़े संदिग्ध, हो रही है पूछताछ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर जिले के बदनौर कस्बे में हत्या के शिकार भोजपुरा के पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा का शव, बुधवार को अजमेर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस बीच, बदनौर पुलिस हत्या के इस मामले में कुछ संदिग्धों को थाने लाई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई गई है।

मसूदा डीएसपी सज्जन सिंह ने बीएचएन को बताया कि भोजपुरा के पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा 60 व दिनेश मेवाड़ा पर मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे बदनौर कस्बे में थे। इसी दौरान एक सफेद कार से तीन लोग आये। इन लोगों ने लोगों ने डंडे से हमला कर दिया था। इस हमले में जगदीश मेवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बचाव में आये दिनेश मेवाड़ा को भी चोटें आई। पूर्व सरपंच को उपचार के लिए पहले ब्यावर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अजमेर रैफर कर दिया गया। अजमेर में जगदीश मेवाड़ा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच के शव का बदनौर पुलिस ने अजमेर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी। इस मामले में कुछ संदिग्धों को पुलिस थाने लाई है, जिनसे पूछताछ चल रही है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। उधर, कत्ल की इस वारदात के बाद बदनौर के बाशिंदों में दहशत है।

वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद

पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा व दिनेश मेवाड़ा पर हमले की यह वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के अनुसार, दोपहर 3.36 मिनिट पर सफेद कार आकर रुकती है। उसमें से चालक सहित दो लोग उतरते हैं, जिनकी पहले बहस होती है। इसके बाद हाथा-पाई और मारपीट शुरु हो जाती है। तीसरा आरोपित डंडा लिये कार से उतर कर आता है। इसके बाद ताबड़तोड़ हमला करने लगते हैं। बचाव में दिनेश आता है, जिस पर भी ये लोग हमला कर देते हैं।

Next Story