जहाजपुर में हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, मुआवजे को लेकर अस्पताल में प्रदर्शन

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में शनिवार को घटित हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। दरअसल दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, तभी बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इन्हें चपेट में ले लिया। शव को मोर्चरी भिजवा दिया, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। उधर, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
जहाजपुर पुलिस के अनुसार, जहाजपुर निवासी रईस मोहम्मद 32 पुत्र शरीफ मोहम्मद पठान व हनुमानगेट जहाजपुर निवासी साजिद 28 पुत्र सगील दोनों बाइक से सरसिया के रास्ते हिंडोली की ओर रवाना हुये। बीरा माता गांव में बजरी परिवहन करती ट्रैक्टर -ट्रॉली ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रईस की मौत हो गई, जबकि साजिद घायल हो गया। उसे जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, हादसे के बाद मुस्लिम समाज के लोग अस्पताल परिसर में जमा हो गये। इन लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। इनका आरोप था कि इस घटना के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना पर सब इंस्पेक्टर बनवीर खां व दीवान बन्ने सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की।
