सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, उधार में कपड़ा खरीद कर भुगतान से मुकरा महाराष्ट्र का व्यापारी

सवा करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, उधार में कपड़ा खरीद कर भुगतान से मुकरा महाराष्ट्र का व्यापारी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा के एक व्यापारी को महाराष्ट्र के व्यापारी ने उधार में कपड़ा खरीद कर सवा करोड़ से ज्यादा की चपत लगा दी। यह व्यापारी अब भुगतान से मना कर पीडि़त व्यापारी को धमकी दे रहा है। इसे लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्री क्लॉथ मार्केट, पुर रोड़ के व्यापारी सुनील पुत्र रतन सेठी ने राजू इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर हसन बाग, हाथी सीजिंग के सामने, धमनिकार नाका भिवंडी, महाराष्ट्र के गोविंद पुत्र सुरेश मूंदड़ा के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी।

सेठी ने शिकायत में बताया कि वे, भीलवाड़ा में स्थित कम्पनियों में एजेन्ट के रुप में कपड़ों का क्रय-विक्रय करते हैं। उन्होंने प्लॉजा टैक्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, 62-डी भीलवाड़ा टैक्सटाईल मार्केट, सुविधि रेयन्स प्राईवेट लिमिटेड ,पुष्पक टैक्सटाईल प्राईवेट लिमिटेड से कपड़ा एजेन्ट के रुप में फरदन-फरदन क्रक्रय कर आरोपित मूंदड़ा की कम्पनी राजु इण्डस्ट्रीज को फरदन-फरदन विक्रय किया। आरोपित ने यह आश्वासन दिया कि माल मिल जाने के पश्चात पैसो का भुगतान नकद अथवा चैक द्वारा सुविधि रेयान्स प्रा.लि., प्लॉजा टेक्स इण्डिया प्रा.लि, पुष्पक टेक्सटाईल प्रा.लि. को कर दिया जायेगा। आरोपित ने सेठी से फरदन-फरदन उधार में कपड़ा खरीदा। इसकी कुल बकाया राशि मय ब्याज एक करोड़ पच्चीस लाख, तरानवे हजार ,आठ सौ नौ रूपये बकाया है। आरोपित ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। लेकिन भुगतान नहीं किया। कुछ दिन पहले जब रुपयों का परिवादी ने तकाजा किया तो आरोपित ने गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह भी कहा कि अगर तुनें दोबारा पैसा मांगा तो तुझे व तेरे परिवार को बर्बाद कर देंगे तथा जान से मार देंगे। पुलिस अधीक्षक के आदेश से प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story