महिला की घर में मिली लाश, एक साल पहले हुई थी शादी, पति पर जताई शंका
भीलवाड़ा बीएचएन। एक साल पहले विवाह के बंधन में बंधी महिला की उसी के घर में लाश पाई गई। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है। मृतका के परिजनों ने शंका जाहिर की कि महिला को उसके पति ने मारा है। पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। फिल्हाल पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच शुरु कर दी।
मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि भांड का खेड़ा निवासी हजारी भील की 22 वर्षीया पत्नी लीला की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मृतका के काका भंवर लाल सहित अन्य परिजन बसौली से भांड का खेड़ा पहुंचे। जहां उन्हें लीला की लाश कमरे में पड़ी मिली। वे, लाश को उठाकर मांडलगढ़ सीएचसी ले गये, जहां पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने लीला को मारने का उसके पति हजारी पर शक जाहिर किया है। उनका कहना था कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। पुलिस के अनुसार, लीला की शादी एक साल पहले ही हुई थी।