भीलवाड़ा में कलेक्टर रहे यदुवेंद्र माथुर का निधन,
भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा के जिलाकलेक्टर रहे यदूवेंद्र माथुर का निधन हो गयाहै। नीति आयोग में स्पेशल सेक्रेटरी रहे आईएएस यदुवेंद्र माथुर का शनिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। राजस्थान कैडर में 1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे माथुर बहुत ही जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने शनिवार शाम 5.20 बजे चेन्नई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। सूत्रों के मुताबिक यदुवेंद्र माथुर के पार्थिव शरीर को विमान द्वारा चेन्नई से हैदराबबाद होते हुए रविवार को दोपहर 1.30 बजे तक जयपुर में जेएलएन मार्ग पर ज्वैल्स ऑफ इंडिया स्थित फ्लैट H-702 पर लाया जाएगा। यहां सभी स्नेहीजन और अन्य लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। सोमवार सुबह करीब 9 बजे उनकी अंतिम यात्रा लालकोठी मोक्षधाम के लिए रवाना होगी। वहीं उनकी विधि विधान से अंत्येष्टि की जाएगी।
इस बीच, माथुर के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत समेत अनेक राजनेताओं और अफसरों ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कभी भी विपरीत परिस्थितियों और संकटों के बावजूद कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। माथुर एक्सपोर्ट, इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी, इंटरनेशन सोलर अलायंस से भी जुड़े रहे। इसके अलावा वे राजस्थान वित्त निगम के सीएमडी, राजस्व खुफिया महानिदेशक, प्रमुख सचिव बजट, सचिव व्यय, उप सचिव वित्त और भीलवाड़ा कलेक्टर समेत अनेक पदों पर राजस्थान और भारत सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके थे।
उन्होंने आईआरएस के रूप में भी काम किया और अफ्रीकी बैंक से जुड़े रहे। अर्थशास्त्र और वित्तीय मामलों पर उनकी अच्छी पकड़ थी। राजस्थान में भीलवाड़ा कलेक्टर के रूप में उनका कार्यकाल काफी यादगार माना जाता है। इस दौरान उन्होंने न केवल कई इनोवेशन किए बल्कि भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को धरातल पर बहुत अच्छे से लागू किया