शाहपुरा में बड़ा हादसा- कुएं में गिरे सांडों को निकालने उतरे 3 नौजवानों की मौत, 1 की बिगड़ी हालत
भीलवाड़ा बीएचएन। लड़ते हुये कुएं में गिरे सांडों को निकालने कुएं में उतरे 4 में से 3 नौ जवानों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य को बेहौशी हालत में बाहर निकाल लिया गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना, शाहपुरा जिले के पुरानी आरनी गांव में हुई। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया। एसपी, एएसपी, डीएसपी, एसडीएम, नगर परिषद सभापति सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। अभी मौत के कारण तो स्पष्ट नहीं हो पाये हैं, लेकिन माना जा रहा है कि कुएं में विषाक्त गैस के चलते यह हादसा हुआ। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
फोटो मूलचंद पेसवानी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा चंचल मिश्रा ने बीएचएन को बताया कि शाहपुरा थाने के पुरानी आरनी गांव में सोमवार रात दो सांड लड़ते हुये कुएं में जा गिरे। इन्हें बचाने के लिए गांव के 4 युवक कुएं पर पहुंचे। युवकों ने एक सांड को बाहर निकाल लिया, जबकि एक नहीं निकल पाया। उसे निकालने के लिए एक युवक सबसे पहले कुएं में उतरा, लेकिन वह बाहर नहीं आया। ऐसे में दूसरा युवक कुएं में उतरा। वह भी वापस बाहर नहीं निकल पाया।
इसे लेकर कुएं के बाहर मौजूद 2 युवक सकते में आ गये। ये दोनों युवक भी कुएं में उतर गये। यह खबर गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये। इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यवाहक शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। अथक प्रयास के बाद कुएं में उतरे 4 में से 3 नौजवानों को बेहौशी हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जिनमें से दो नौजवानों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं एक अन्य युवक अथक प्रयास के बाद मिला, जिसकी भी मौत हो चुकी है। शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया,
जिनका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। उधर, सूत्रों की माने तो कुएं में ऑक्सीजन की कमी या जहरीली गैस से यह हादसा होने की आशंका है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
इस हादसे में आरणी के शंकरलाल माली, उसका छोटा भाई कमलेश माली और धनराज माली की मौत हुई है. तीनों युवकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं