जहाजपुर युवक की हत्या का मामला सुलझा,22लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी पर बनी सहमति
भीलवाड़ा /जहाजपुर(विजय आजाद)जहाजपुर कस्बे में 24 घंटे से एक युवक की हत्या को लेकर चल रहा विवाद शनिवार शाम को बातचीत के जरिए सुलझा गया सा दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी 22 लख रुपए का मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने के आश्वासन के बाद परिजन मृतक के पोस्टमार्टम पर सहमत हुए।
नेता अधिकारियों और परिजनों मैं बातचीत से बनी बात
आज शाम कलेक्टर जसमीत संधू, एसपी धर्मेंद्र यादव, विधायक गोपीचंद मीणा ने उपखंड कार्यालय में पीड़ित परिजनों से बात की। प्रशासन की ओर से 15 लाख रुपए, 5 लाख रुपए सरकार की ओर से, 1 लाख रुपए विधायक गोपीचंद मीणा और 1 लाख रुपए केवट समाज प्रदेशाध्यक्ष हरी नंद पंवार की ओर से देने पर सहमति बनी है।इसके साथ ही परिवार के सदस्य को संविदा पर सरकारी नौकरी और सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद परिजनों ने धरना खत्म कर दिया।
समझौते की जानकारी। देते हुए हरि नंद पवार
टोंक के छावणी के रहने वाले वाले चार युवक सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर आए थे। ड्राइविंग करने वाले सिकंदर कीर ने बताया कि वे सभी उसकी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आए थे।
मुख्य बाजार से निकलने के दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई। इसके बाद ठेले वाले के साथ उनका विवाद हो गया। इसी दौरान वहां करीब 20 लोग जमा हो गए और मारपीट करने लगे।
विधायक बोले 7 दिन में गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे सीएम से बात
उन्होंने सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया। हमले में सीताराम कीर (25) की मौत हो गई। इसके बाद से ही माहौल गर्मा गया और 10 स्थान की पुलिस को मारते नाथ करना पड़ा आज दिन भर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। परिजन और समाज द्वारा एक करोड रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। समझौते के बाद मृतक का पोस्टमार्ट कर शव परिजनों को सौंप दिया।