कांटी हादसा- डेढ किलोमीटर दूर बनास में मिला एक शव, दूसरे की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन । एक बुजुर्ग किसान के शव के दाह-संस्कार के बाद नहाने के दौरान बनास नदी में बहे दो में से एक व्यक्ति का शव दूसरे दिन घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मिल गया। शव को एसडीआरएफ की टीम ने तलाशा। यह मामला शाहपुरा जिले के कांटी गांव का है।

पारोली पुलिस के अनुसार, कांटी निवासी रामसुवा 58 पुत्र उगमा लोधा की शुक्रवार को खेत पर चारा काटने के दौरान जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव का कांटी में ही बनास नदी किनारे दाह-संस्कार किया गया। दाह-संस्कार में शामिल लोग बनास नदी में नहाने गये। इनमें शामिल कांटी गांव के ही सीताराम 40 पुत्र सांवता लोधा व बाबूलाल 36 पुत्र नंदा लोधा नहाते समय गहराई में जाकर डूब गये। इससे ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और लोकल गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश करवाई, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। ऐसे में शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरु की। घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सरा का खेड़ा के आस-पास डूबे दो में से एक व्यक्ति का शव मिल गया। दीवान रामेश्वर मीणा ने बताया कि नदी में मिला शव सीताराम लोधा का का है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। दूसरे व्यक्ति बाबू लाल की तलाश अभी जारी है।

Next Story