दूदू के निकट ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत के बाद आग लगी, चित्तौड़ का चालक खलासी जिंदा जले

जयपुर। नेशनल हाईवे 48 पर दूदू के पास एक ट्रेलर और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई जिससे चित्तौड़गढ़ का चालक और प्रतापगढ़ का खलासी जिंदा जल गए ।
दूदू थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब सीमेंट से लदा ट्रेलर अलवर के खुशखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के केबिन में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक में ही फंसे रह गए और बाहर नहीं निकल सके। मृतकों की पहचान ट्रक मालिक व ड्राइवर जगदीश जाट (निवासी चित्तौड़गढ़) और खलासी पंकज नायक (निवासी प्रतापगढ़) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में शीशा लदा हुआ था, जिससे आग और भी तेजी से फैली
