ठगी से बचे: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें भाव,
देशभर में अक्षय तृतीया का व्रत बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सोना, चांदी, प्लैटिनम, पीतल, कांसा, तांबा आदि के सामान खरीदने की परंपरा है. खासकर, सोना और चांदी की खरीद करना शुभ माना जाता है. अगर अक्षय तृतीया पर आप भी सोना या चांदी की खरीद करने जा रहे हैं, तो उससे पहले इन दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम की जानकारी हासिल कर लें. खरीदारी करने के वक्त दाम के नाम पर जौहरी आपकी ठगी नहीं कर सकेंगे. आइए, जानते हैं कि देश के सबसे बड़े दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना चांदी का भाव क्या है, इसी बाजार भाव के आधार पर देश के अन्य राज्यों में सोना चांदी के भाव तय किए जाते हैं
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी की वजह से गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में दूसरे दिन गिरावट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार के कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है.