एटीएम के जरिए पीएफ खाते से कितने पैसे निकाल पाएंगे आप? यहां जानें नियम

जब कोई व्यवस्था शुरू होती है तो पहले उसमें कुछ खामियां होती हैं जिन्हें समय और जरूरत के हिसाब से धीरे-धीरे सही कर दिया जाता है। साथ ही कई चीजों को तकनीकी रूप से जोड़कर काफी आसान कर दिया जाता है। इसमें कई चीजें शामिल हैं जिनमें से एक है पीएफ। जी हां, हाल ही में आपने सुना होगा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ पीएफ खाता धारकों को अगले साल से एक नई सुविधा देने जा रहा है। इसमें खाता धारक एटीएम से अपने पीएफ खाते के पैसे को निकाल पाएंगे बिलकुल जैसे बैंक खाते से निकालते हैं। पर क्या आप जानते हैं एटीएम से कैसे और कितने पैसे निकाले जा सकेंगे? क्या इसको लेकर ईपीएफओ ने कोई नियम बनाया है? तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
कब से निकाल सकेंगे एटीएम से पैसे?
पीएफ के पैसे कब से एटीएम से निकाल सकेंगे इस पर पिछले दिनों केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा की तरफ से जो जानकारी दी गई। उसमें कहा गया कि हम इसको लेकर हार्डवेयर अपडेट कर रहे हैं और आपको जनवरी 2025 से बदलाव दिखने लगेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएफ खाता धारक जनवरी माह से एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई तय समय सीमा नहीं बताई गई है।
कितने पैसे निकाल पाएंगे एटीएम से?
विभाग की तरफ से अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में खाता धारक अपने पीएफ खाते में जमा कुल राशि का 50 प्रतिशित पैसा ही एटीएम से निकाल पाएगा। हालांकि, हो सकता है कि इस राशि को आगे बढ़ाया जा सके। एटीएम से पैसे निकालने से सबसे बड़ी सुविधा ये होगी की लाभार्थियों को कई दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इन बातों को जरूर जान लें:-
पीएफ खाता धारकों के लिए नई सुविधा के शुरू होने के बाद से कर्मचारी, लाभार्थी और नॉमिनी अपने पीएफ के पैसे को एटीएम से निकल पाएंगे
शुरुआत में आप अपने खाते में जमा कुल राशि का 50 फीसदी पैसा ही एटीएम से निकाल पाएंगे
अगर किसी का निधन (पीएफ खाता धारक) हो जाता है तो ऐसे में नॉमिनी एटीएम से पैसे निकाल पाएगा
मृत सदस्यों के परिवार को EDLI स्कीम के तहत तो 7 लाख रुपये का बीमा मिलेगा, उस पैसे को भी आप एटीएम से निकाल पाएंगे।
