शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, ऊपर चढ़कर लुढ़के सेंसेक्स-निफ्टी

X
शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को हरे निशान पर खुला। हालांकि, जल्द ही बाजार लाल निशान पर भी आ गया। बीते हफ्ते गिरावट के सुनामी में फंसे निवेशकों के लिए दिन की शुरुआत तो अच्छी हुई, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 429.31 अंक चढ़कर 73,627.41 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 130 अंक बढ़कर 22,254.70 अंक पर पहुंचा। हालांकि, थोड़ी देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और यह लाल निशान पर पहुंच गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 87.31 डॉलर के स्तर पर पहुंचा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
Next Story