दिल्ली सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी हर महीने 1 हजार रुपये, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ?

दिल्ली सरकार महिलाओं के खाते में भेजेगी हर महीने 1 हजार रुपये, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ?
X

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेगी। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इसको लेकर कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। महिला सम्मान योजना के अंतर्गत दिल्ली में रहने वाली 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कल से शुरू हो जाएगी।

महिला सम्मान योजना की पात्रता क्या है?

महिला सम्मान योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो दिल्ली की आधिकारिक वोटर हैं। वे महिलाएं जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है वही इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा को 60 वर्ष तय किया गया है। अगर किसी महिला के पास चार पहिया वाहन है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया है कि चुनावों के बाद उनकी सरकार महिला सम्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1 हजार रुपये की रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये कर देगी।

इस दौरान केजरीवाल ने यह भी बताया कि महिला सम्मान योजना लागू हो गई है। वहीं दिल्ली चुनावों का एलान 10 से 15 दिनों में होने वाला है। इस कारण चुनाव के पहले पैसे खाते में ट्रांसफर होना संभव नहीं है। हालांकि, हम लोग जब इस योजना को बना रहे थे उस समय महिलाओं ने कहा कि महंगाई काफी बढ़ गई है तो एक हजार रुपये से काम नहीं चलेगा। ऐसे में कल से जो रजिस्ट्रेशन चालू होगा वह 2100-2100 रुपये का होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार के बजट के समय तत्कालीन वित्त मंत्री अतीशी ने महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी।

Next Story