धड़ाम गिरे सोने-चांदी के दाम: चांदी 10,000 और सोना करीब 1,000 रुपए सस्ता, निवेशकों को लगा झटका

भीलवाड़ा (हलचल)। तीन दिनों की लगातार बढ़त के बाद गुरुवार को सर्राफा बाजार में अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने और चांदी की कीमतों में आए इस भारी उछाल के थमने से निवेशकों और खरीदारों में हलचल मच गई है। 15 जनवरी को चांदी की कीमतों में 10,000 रुपए से ज्यादा की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई।
बाज़ार का ताज़ा हाल (MCX):
सोना (Gold): 24 कैरेट सोने की कीमतों में 0.63% (₹908) की कमी आई, जिससे भाव ₹1,42,243 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी (Silver): चांदी में 3.48% (₹10,011) की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद भाव ₹2,78,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
गिरावट की मुख्य वजहें:
मुनाफावसूली (Profit Booking): एक्सपर्ट्स के अनुसार, लगातार तेजी के बाद निवेशकों द्वारा की गई मुनाफावसूली कीमतों के गिरने का मुख्य कारण रही।
मजबूत डॉलर: अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घटी है।
कम मांग: घरेलू बाजार में अत्यधिक ऊंचे भाव होने के कारण खरीदारों ने दूरी बनाई, जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ा।
आगामी दिनों में कीमतें वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल पर निर्भर करेंगी। शादी-ब्याह के सीजन से पहले इस गिरावट ने आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर दी है।
व्यापार और बाज़ार जगत की हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।
