सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के पार

सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के पार
X

घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद हरियाली लौटी। गुरुवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी।

घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद हरियाली लौटी। गुरुवार को बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। हालांकि, दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 14.50 (0.01%) अंक फिसलकर 72,924.01 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 18.35 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 22,166.25 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार के मिड और स्मॉल सेक्टर में खरीदारी दिखी। शुरुआती कारोबार के दौरान ऑटो, मेटल और सरकारी बैकिंग के शेयरों में तेजी से बाजार को सपार्ट मिलता दिखा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,943 पर बंद हुआ था। वहीं, बुधवार को राम नवमी के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में छुट्टी रही, जिस कारण कोई कारोबार नहीं हुआ।

वोडाफोन-आइडिया का एफपीओ बिक्री के लिए खुला

18 अप्रैल (गुरुवार) को वोडफोन आइडिया का 18,000 फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) बिक्री के लिए खुला। शेयर बिक्री के जरिए जुटाए गए फंड से दूरसंचार के प्रति बाजार के दृष्टिकोण को मजबूती मिल सकती है। डीआईपीएएम सचिव ने कहा कि है ने कहा है कि वह वीआई के कैपिटल इन्वेस्टमेंट प्लान का समर्थन कर रही है। सरकार को खुशी है कि वोडाफोन आइडिया नए निवेशकों को जोड़ रही है। इस निवेश प्लान से कंपनी को फिर से खड़ा करने में मदद मिलेगी और टेलीकॉम सेक्टर में जारी डुओपोल कम होगी। कंपनी की ओर से उठाया गया एफपीओ का कदम एक रिवाइवल पैकेज की तरह काम करेगा।

रुपये में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती आई

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की मजबूती के साथ 83.49 रुपये पर कारोबार करता दिखा। एफपीओ खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत तक की बढ़त दिख रही है और 14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है।

Next Story