इन 3 सेटिंग्स को फोन में जरूर कर लें ऑन, चोरी होने के बाद भी मोबाइल आसानी से हो जाएगा ट्रैक
आज के इस डिजिटल युग में लगभग हम सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन ने हमारा जीवन काफी आसान बना दिया है। इसकी मदद से हम कई जरूरी कार्यों को घर बैठे आसानी से कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्सर स्मार्टफोन के चोरी होने के कई मामले सामने निकलकर आते रहते हैं। मोबाइल फोन में हमारी कई जरूरी जानकारियां होती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन के चोरी होने की वजह से कई बार व्यक्ति को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
कई बार सेटिंग में फाइंड माय डिवाइस का ऑप्शन ऑन रहता है। इसकी मदद से आप चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं। हालांकि, स्मार्टफोन चोरी करने के बाद चोर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर देता है। मोबाइल फोन के स्विच ऑफ होने की वजह से आप उसको ट्रैक नहीं कर पाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको तीन ऐसी जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ऑन करने के बाद फोन चोरी होने की स्थिति में भी आप उसको आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। आइए जानते हैं -
चोर स्मार्टफोन चोरी होने के बाद उसे स्विच ऑफ न कर पाए। इससे बचने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाना है। इसके बाद आपको मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाना है। यहां आपको रिक्वायर पासवर्ड टू पावर ऑफ को ऑन करना है। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद चोर चाहकर भी आपके स्मार्टफोन को बंद नहीं कर पाएगा क्योंकि फोन को स्विच ऑफ करने के लिए पासवर्ड दर्ज करना जरूरी होगा।
स्मार्टफोन ट्रैक न हो इससे बचने के लिए कई बार चोर एयरप्लेन मोड फोन में ऑन कर देता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले सेटिंग को ओपन करना है। इसके बाद नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार के विकल्प का चयन करें।
नेक्स्ट स्टेप पर आपको मोर सेटिंग के बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको स्वाइप डाउन ऑन लॉक स्क्रीन टू व्यू नोटिफिकेशन ड्रॉवर को ऑफ कर देना है। यह करने से चोर स्मार्टफोन को चोरी करने के बाद एयरप्लेन मॉड ऑन नहीं कर पाएगा।
यह सब करने के बाद आपको सेटिंग में सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी में जाकर फाइंड माय डिवाइस को ऑन कर देना है। इसके बाद आपको यहां विद नेटवर्क इन ऑल एरिया को भी ऑन करना होगा। इन सेटिंग्स को ऑन करने के बाद स्मार्टफोन चोरी होने के बाद भी आप उसको आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।