सेंसेक्स निचले स्तरों से 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 पार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी की शुरुआत लाल निशान पर हुई। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुए। सोमवार को सेंसेक्स 111.66 (0.15%) अंक मजबूत होकर 72,776.13 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 48.85 (0.22%) अंक चढ़कर 22,104.05 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में निचले स्तरों से 900 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

आज खुदरा महंगाई के आंकड़े आने हैं, इससे पहले घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कमजोरी के बावजूद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इस दौरान बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के शेयरों में मजबूत दिखी। आज खुदरा महंगाई के आंकड़े आने हैं, इससे पहले घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कमजोरी के बावजूद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इस दौरान बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के शेयरों में मजबूत दिखी।


सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स रहे और कारोबारी सत्र के आखिर में हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एचसीएलटेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों में 8.3% की गिरावट दिखी। वित्तीय वर्ष 2025 के लिए कमजोर अनुमानों के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा ने निफ्टी के इस शेयर को डाउनग्रेड किया है जबकि सिटी ने टाटा मोटर्स की अपनी रेटिंग को निलंबित कर दिया है।

दूसरी ओर, सिप्ला के शेयर छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह बढ़त उसकी ओर से मार्च 2024 तिमाही में 939 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे की जानकारी देने के बाद आई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी के मुनाफे 525 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार का मुनाफा लगभग 79% अधिक है।

कैसा रहा व्यापक बाजार का हाल?

सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ऑटो 1.7% टूट गया। दूसरी ओर, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.2% लुढ़क गया। इसमें बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक के शेयरों में गिरावट से कमजोरी आई। दूसरी ओर निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर और रियल्टी सेक्टर के शेयर टॉप सेक्टोरल गेनर्स रहे। व्यापक बाजार में निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी, निफ्टी 100 और निफ्टी 200 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

Next Story