फटाफट निपटा लें अपना काम, सितंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

फटाफट निपटा लें अपना काम, सितंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
X

सितंबर में कई पर्व-त्यौहार के चलते पूरे महीने कुल 17 दिन छुट्टियां रहेंगीं. हालांकि अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां वहां के पर्व-त्यौहार को देखते हुए अलग-अलग दिनों में तय की गई हैं. आईबीआई हर महीने की छुट्टी को लेकर कलेंडर जारी करता है. जिसमें सितंबर महीने में रविवार और पर्व-त्यौहार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 17 दिन बैंक में छुट्टी रहेगी. वैसे में अगर आपको बैंक में जाकर कुछ काम कराना है, तो जितनी जल्दी करा लें अच्छा रहेगा.

14 से 18 और 20 से 23 सितंबर से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

सितंबर में दो सप्ताह ऐसा आने वाला है जिसमें बैंक चार-चार दिन के लिए बंद रहेंगे. 14 सितंबर से लेकर 18 सितंबर और 20 से लेकर 23 सितंबर तक लगातार चार-चार दिन बैंकों में काम नहीं होगा.

आरबीआई के अनुसार सितंबर महीने की छुट्टियां

1 सितंबर, 2024 – रविवार

4 सितंबर, 2024 – श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि ( गुवाहाटी)

7 सितंबर, 2024 – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वारासिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, मुंबई, नागपुर, पणजी, )

8 सितंबर, 2024 – रविवार

9 सितंबर, 2024 – नुआखाई (भुवनेश्वर, )

14 सितंबर, 2024 – दूसरा शनिवार, कर्मा पूजा/पहला ओणम (कोच्चि, रांची, तिरुवनंतपुरम)

15 सितंबर-2024 – रविवार

16 सितंबर, 2024 – मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात), (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, हैदराबाद – आंध्र प्रदेश, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम)

17 सितंबर, 2024 – इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी), (गंगटोक, चेन्नई, रायपुर)

18 सितंबर, 2024 – पंग-लहाब्सोल (गंगटोक)

20 सितंबर, 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाला शुक्रवार (जम्मू-कश्मीर)

21 सितंबर, 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)

22 सितंबर, 2024 – रविवार

23 सितंबर, 2024 – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन (जम्मू-कश्मीर)

25 सितंबर, 2024 – राज्य विधान सभा के आम चुनाव 2024 (जम्मू-कश्मीर)

28 सितंबर, 2024 – चौथा शनिवार

29 सितंबर, 2024 – रविवार

Next Story