आ गई बैंकों की फरवरी माह की छुट्टियां, यहां जानें आपके शहर में कब रहेंगे बैंक बंद

आ गई बैंकों की फरवरी माह की छुट्टियां, यहां जानें आपके शहर में कब रहेंगे बैंक बंद
X

आज के इस दौर में लगभग हर किसी का बैंक खाता होता है। जैसे, किसी का सैलरी अकाउंट होता है, तो किसी का बचत खाता, किसी का जॉइंट खाता और कई लोगों के करंट अकाउंट भी होते हैं। ऐसे में लोगों को कई बार किसी न किसी काम से अपने बैंक की ब्रांच में जाना होता है। इसलिए अगर आप भी फरवरी महीने में बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जान लें कि बैंक कब बंद रह सकते हैं और कब खुले रहेंगे।

ये इसलिए भी जानना जरूरी हो जाता है क्योंकि इससे आपको पता रहता है कि आपको किस दिन बैंक नहीं जाना है और किस दिन नहीं जाना है ताकि, आपका काम न अटके। तो चलिए जानते हैं फरवरी महीने में बैंक कितने दिन बंद रह सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...

यहां देखें किस दिन बैंक रहेंगे बंद:-

2, 3, 8, 9 और 11 फरवरी

2 फरवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 3 फरवरी को सरस्वती पूजा की वजह से अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी

8 फरवरी को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा। वहीं, 9 फरवरी को बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी। साथ ही 11 फरवरी को थाई पूसाम है जिसकी वजह से चेन्नई के बैंकों की छुट्टी रहेगी

12, 15 और 16 फरवरी

12 फरवरी को श्री रविदास जयंती होने के कारण शिमला के बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 फरवरी को लुई-नगाई-नी है जिस वजह से इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी

दूसरी तरफ 16 फरवरी को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहने वाली है

19 और 20 फरवरी

19 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है और इस वजह से मुंबई, बेलापुर और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी

20 फरवरी गुरुवार को स्टेट हुड डे/स्टेट डे होने की वजह से आईजॉल और ईटानगर के बैंको में काम नहीं होगा और बैंकों की छुट्टी रहेगी

22, 23 और 26 फरवरी

22 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे और 23 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी। इसलिए इन दोनों दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

26 फरवरी के दिन महा शिवरात्रि है जिसके कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसमें आइजॉल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुअनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद शामिल है।

Next Story