ईशा अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के 'ईएसए' डे पर बच्चों के साथ मनाया खुशियों का उत्सव

ईशा अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के ईएसए डे पर बच्चों के साथ मनाया खुशियों का उत्सव
X

मुंबई, रिलायंस फाउंडेशन के 'एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल' (ईएसए) कार्यक्रम के तहत मुंबई के 680 से अधिक बच्चों ने 'हैमलीज़ वंडरलैंड' में एक यादगार दिन बिताया। इस अवसर पर रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक ईशा अंबानी ने बच्चों के साथ शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेल-खेल में सीखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से बच्चों की कल्पनाओं को उड़ान देने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित इस कार्निवल में बच्चों ने जाइंट व्हील और डिनो वर्ल्ड जैसे झूलों का आनंद लिया। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण 'लाइट एटेलियर' रहा, जिसे नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र और कतर के 'दादू' संग्रहालय के सहयोग से प्रस्तुत किया गया। यहाँ बच्चों ने प्रकाश, रंग और छाया के विज्ञान को व्यावहारिक रूप से समझा। रिलायंस फाउंडेशन नीता अंबानी के नेतृत्व में अब तक देश के 8.8 करोड़ से अधिक लोगों के जीवन में बदलाव ला चुका है। यह आयोजन रिलायंस के 'वी केयर' सोच को दर्शाते हुए बच्चों में सीखने की ललक और बड़े सपने देखने का साहस पैदा करता है।

Next Story