रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एसआईएल ब्रांड का किया अधिग्रहण

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एसआईएल ब्रांड का किया अधिग्रहण
X

बेंगलुरु,: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने एसआईएल ब्रांड का अधिग्रहण किया है। यह कदम कंपनी की उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने और भारतीय विरासत ब्रांडों को पुनर्जीवित करने की रणनीति का हिस्सा है। एसआईएल, जो अपने गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों के लिए जाना जाता है, अब आरसीपीएल के विस्तृत पोर्टफोलियो का हिस्सा बनेगा।

आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम भविष्य का व्यवसाय बनाते हुए भारत की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एसआईएल फूड्स का अधिग्रहण हमें भारतीय स्वादों और उत्पादों को नए और इनोवेटिव फॉर्मेट में उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद करेगा।"

आरसीपीएल एसआईएल ब्रांड की गुणवत्ता और वितरण नेटवर्क को बेहतर बनाएगा। एसआईएल फूड्स के प्रबंध निदेशक अजय मारीवाला ने कहा, "हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ जुड़कर एसआईएल ब्रांड को नई पहचान देने के लिए उत्साहित है। यह साझेदारी एसआईएल को व्यापक और आधुनिक उपभोक्ता तक पहुँचाने में मदद करेगी।"

Next Story