सेंसेक्स 78000 के पार, निफ्टी ने भी लगाई ऊंची छलांग

सेंसेक्स 78000 के पार, निफ्टी ने भी लगाई ऊंची छलांग
X

घरेलू शेयर बाजार में हरियाली लगातार सातवें दिन बरकरार है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुले। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 418.54 अंक उछलकर 78,402.92 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 107.85 अंक चढ़कर 23,766.20 अंक पर आ गया। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 85.64 पर आ गया।

विदेशी फंड के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेज उछाल का असर

शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी बढ़त जारी रखी। विदेशी फंड के प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेज उछाल के बीच निवेशकों की धारणा मजबूत बनी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 418.54 अंक उछलकर 78,402.92 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 107.85 अंक चढ़कर 23,766.20 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,078.87 अंक या 1.40 प्रतिशत उछलकर छह सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,984.38 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 307.95 अंक या 1.32 प्रतिशत बढ़कर 23,658.35 अंक पर पहुंच गया था।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील पिछड़ गए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,055.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे गिरा

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 85.84 पर आ गया। इसकी वजह आयातकों की ओर से महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग बताई गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.59 पर खुला, फिर इसमें गिरावट शुरू हुई और यह 85.84 डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद से 23 पैसे कम है। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे बढ़कर 85.61 डॉलर पर बंद हुआ। इससे 2025 के सभी नुकसान बराबर हो गए।

Next Story