सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक-एक फीसदी टूटे, एफआईआई कर रहे बिकवाली

सेंसेक्स और निफ्टी लगभग एक-एक फीसदी टूटे, एफआईआई कर रहे बिकवाली
X

शेयर बाजार में गुरुवार को दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली के कारण प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लगभग एक-एक प्रतिशत तक टूट गए। दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 661.93 (0.90 %) अंक टूटकर 72,804.46 पर करोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 218.25 (0.98%) अंक फिसलकर 22,084.25 पर पहुंच गया।

बाजार में एफआईआई की ओर से बिकवाली जारी

एनएसई के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन पहले बुधवार को सकल आधार पर 6669.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 5928.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एफआईआई ने मई में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 15,863 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। जानकारों के अनुसार गुरुवार को भी एफआईआई की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाब बढ़ा।

निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

शेयर बाजार केक पिछले सत्र में शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.19 लाख करोड़ रुपये घटकर 398.50 लाख करोड़ रुपये रह गई। पिछले सत्र में यह 400.69 लाख करोड़ रुपये थी। एलएंडटी, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ट्विन्स, इंडसइंड बैंक और आरआईएल जैसे शेयरों ने सेंसेक्स पर दबाव बढ़ाया। दोपहर के सत्र में इन शेयरों में 5% तक की गिरावट दिखी।


इससे पहले शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान कमजोरी दिखी। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले। सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर सेंसेक्स 303.43 (0.41%) अंक टूटकर 73,221.12 पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 90.46 (0.41%) अंक फिसलकर 22,212.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।


गुरुवार को बाजार में शुरुआत से उतार-चढ़ाव और बिकवाली का दबाव बना रहा। बाजार में विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। माना जा रहा है कि देश में जारी लोकसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए निवेशक सतर्कता बरतते रहे। बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को 15 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

सेंसेक्स के शेयरों में एलएंडटी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एनटीपीसी, आईटीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एमएंडएम, मारुति, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ खुले।

चौथी तिमाही के नतीजों में राजस्व की कमी आने की खबरों के बीच एलएंडटी के शेयरों 5% की गिरावट दिखी। वहीं, आरबीआई की ओर से मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिए ग्राहक जोड़ने पर से पाबंदी हटाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में 3% का उछाल आया।

सेक्टरवार बात करें तो निफ्टी ऑटो में 1.6 फीसदी की बढ़त है। टीवीएस मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयरों में मजबूती से इंडेक्स को लाभ मिला। निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर भी हरे निशान पर खुले। दूसरी, ओर एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट दिखी। घरेलू मोर्चे पर निवेशक निफ्टी के घटक शेयरों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एशियन बैंक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

Next Story