सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर नए हाई पर, निफ्टी 24100 के करीब

सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर नए हाई पर, निफ्टी 24100 के करीब
X

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 265.46 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 79,483.72 के नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 78.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 24,123.10 पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई।

हफ़्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार मे मजबूत शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ नए शिखर पर पहुंच गए। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 265.46 (0.33%) अंकों की मजबूती के साथ 79,483.72 के नए शिखर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 78.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 24,123.10 पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस और भारती एयरटेल के शेयरों में 2% की बढ़त दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल


निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे

अलग-अलग सेक्टर और ब्लूचिप शेयरों में लिवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन चढ़कर 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स 250 अंक से अधिक चढ़कर 79,500 के स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी भी सुबह के सत्र में 24,124.25 के नए शिखर पर पहुंच गया।

ब्लू-चिप निफ्टी 50 पैक के भीतर, ओएनजीसी, दिवी लैब और कोल इंडिया प्रत्येक लगभग 2% रैली करके शीर्ष गेनर्स रहे। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद आज टेलीकॉम शेयरों पर फोकस रहा। दोनों दूरसंचार कंपनियाें के शेयर लगभग 1% की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

Next Story