सेंसेक्स 27.43 अंक लुढ़का; निफ्टी में भी गिरावट

सेंसेक्स 27.43 अंक लुढ़का; निफ्टी में भी गिरावट
X

कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच आज 11 जुलाई को सेंसेक्स और निफ्टी आज मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद (Sensex Closing Bell) हुए। आज के कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स में 27.43 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 79,897.34 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो यह 8.50 अंक की गिरावट के साथ 24,315 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, छोटे और मझोले शेयर में तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 की तेजी के साथ बंद हुए। बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, नेस्ले, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड ट्रूबो के शेयर आज सबसे ज्यादा पिछड़े।

11 जुलाई के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस के शेयरों में औसत तेजी देखने को मिली। दूसरी तरफ कुछ पावर, ऑटो और फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली हुई। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज 1.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

Next Story