सेंसेक्स 349 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 पार

सेंसेक्स 349 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 पार
X

नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर बाजार में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला, हालांकि निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन 25,150 के लेवल को पार करके नया ऑल टाइम हाई लेवल बनाया है. आज सेंसेक्स 349 अंक या 0.42% की अच्छी तेजी के साथ 82,134 के लेवल पर क्लोजिंग दी, जबकि निफ्टी 100 प्वाइंट्स या 0.40% की बढ़ोतरी के साथ 25,151 के लेवल पर क्लोजिंग दी है.

आज सुबह शेयर मार्केट नकारात्मक सपाट स्तर पर खुला था, निफ्टी ने 19 प्वाइंट गिरकर 25035 के लेवल पर ओपनिंग दी थी, जबकि बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 81,822 के लेवल पर सकारात्मक शुरुआत की थी. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत से निफ्टी 25 हजार के लेवल के आसपास क्लोजिंग दे रहा है. आज के कारोबार में निफ्टी फॉर्मा और निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है.

गुरुवार को निफ्टी ऑटो सेक्टर में शानदार तेजी की वजह से टाटा मोटर्स 4.39% की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप रहा, जबकि दूसरे स्थान पर 2.46% की बढ़त के बाद Bajaj Finserv 1,756 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा बजाज फाइनेंस 2.38% के उछाल के साथ 7,064 के लेवल पर बंद हुआ,जबकि HCL Tech 1.89% की बढ़ोतरी के बाद 1,752 के लेवल पर क्लोजिंग दी. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.52% का उछाल दर्ज किया गया है, जिसके बाद यह 3,042 के लेवल पर बंद हुआ.

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट के मामले में आज सबसे ऊपर बंद हुए हैं. M&M 1.45% गिरकर 2,758 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि JSW Steel 1.01% टूटकर 939.70 के लेवल पर बंद हुआ. इसके बाद कोटक बैंक 0.79% गिरावट के बाद 1,777 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि Sun Pharma 0.70% लुढ़ककर 1,799 के लेवल पर क्लोजिंग दी.

सेक्टोरल इंडेक्स का ऐसा रहा हाल

मामूली बढ़त के बाद फ्लैट लेवल पर बंद हुआ बाजार, Nifty 25000 के लेवल पर कायम

सेंसेक्स में दो दिन की गिरावट का टूटा सिलसिला, Nifty 24,100 पर बंद,TCS, HCL Tech में 2% की तेजी

मामूली बढ़त के साथ Nifty और Sensex ने क्लोजिंग दी, Airtel 1.5 बढ़ा, टाटा मोटर्स का रहा बुरा हाल

आज के कामकाज में निफ्टी एफएमसीजी में 0.72% बढ़ोतरी के टॉप रहा, जो 63,163 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी एनर्जी 0.61% उछलकर 43,661 के लेवल पर क्लोजिंग दी. इसके बाद निफ्टी ऑटो 0.54% तेज होकर 26,020 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी भी 0.47% की अच्छी बढ़त के साथ 42,592 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मेटल 0.48% टूटकर 9,370 के लेवल पर बंद हुआ और निफ्टी फॉर्मा 0.48% गिरकर 22,878 के लेवल पर क्लोज हुआ.

Next Story