सेंसेक्स 35 अंक फिसला, निफ्टी 24124 पर

मंगलवार को सेंसेक्स 34.74 (0.04%) अंक फिसलकर 79,441.45 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 18.11 (0.07%) अंकों की कमजोरी के बाद 24,123.85 पर बंद हुआ। मंगलवार के करोबारी सत्र का कारण बैंकिंग सेक्टर के शेयर बने।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। बैंक, ऑटो और एफएमसीजी सहित सभी क्षेत्रों में बिकवाली दबाव के बीच भारतीय हेडलाइन इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 34.74 (0.04%) अंक फिसलकर 79,441.45 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 18.11 (0.07%) अंकों की कमजोरी के बाद 24,123.85 पर बंद हुआ। मंगलवार के करोबारी सत्र का कारण बैंकिंग सेक्टर के शेयर बने। निफ्टी बैंक 0.77% की गिरावट के साथ 52,168.़10 पर पहुंच गया। निफ्टी मिड कैप 100 भी 0.78% की गिरावट के साथ 55,854.70 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लेजर्स शेयर ये रहे

मंगलवार को निफ्टी का दायरा मंदड़ियों के पक्ष में झुका रहा, जिसमें 21 शेयर हरे, 28 लाल में बंद हुए। एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ। चुनिंदा बैंकिंग और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही। लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 443.46 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,476.19 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.35 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,141.95 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई और हांगकांग मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सोल में गिरावट के साथ बंद हुए यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

देश का सकल जीएसटी संग्रह जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत बढ़कर 87.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 426.03 करोड़ रुपये निकाले।

Next Story