सेंसेक्स 36 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के पार

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाइयों को पहुंचने के बावजूद सपाट बंद हुए। ऊपरी स्तरों पर शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई। आखिरकार सेंसेक्स हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा, लेकिन निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। बुधवार के सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव भरा कारोबार दिखा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में मुनाफावसूली दिखी। वहीं, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में मजबूत बढ़त आई।

30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 36.45 (0.04%) अंकों की बढ़त के साथ 77,337.59 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 550.49 अंक या 0.71% की बढ़त के साथ 77,851.63 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।

दूसरी ओर, निफ्टी में 41.91 (-0.18%) अंकों की गिरावट के साथ 23,516.00 पर क्लोजिंग हुई। कारोबार के दौरान यह 106.10 अंकों या 0.45 की बढ़त के साथ अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 23,664 पर पहुंचा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटिक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीत के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर, टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हॉन्गकॉन्ग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शंघाई लाल निशान पर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिड सेशन सौदों के दौरान नरमी दिखी। मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुए।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,569.40 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 (अस्थाई) पर बंद हुआ। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 308.37 अंकों या 0.40% की गिरावट के साथ 77,301.14 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 92.30 अंक या 0.39% मजबूत होकर अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर 23,557.90 पर बंद हुआ था।

Next Story