सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निफ्टी 24950 से नीचे
उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निफ्टी 24950 से नीचे हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 398.13 (0.48%) अंकों की गिरावट के साथ 81,523.16 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 122.65 (0.49%) अंक टूटकर 24,918.45 पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव के बाद ऑटो, धातु और बैंकिंग शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। यह गिरावट अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले दर्ज की गई। इस दौरान, बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.47 लाख करोड़ रुपये घटकर 461.02 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम और एलएंडटी में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। इनके शेयर 1.4% से 5.7% तक गिर गए। इसके विपरीत, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए। ऑटो शेयरों में 1.28% की गिरावट आई। टाटा मोटर्स 5.7% गिरकर निफ्टी50 और ऑटो इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट वाला शेयर रहा।
यूबीएस ने कमजोर वित्तीय स्थिति और उच्च मूल्यांकन का हवाला देते हुए अगले 12 महीनों में भारतीय ऑटोमेकर के शेयरों में 21% की गिरावट की आशंका जाहिर की है। वैश्विक मांग में नरमी की बढ़ती चिंताओं के बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड वायदा दिसंबर 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद तेल और गैस उप-सूचकांक में लगभग 1.9% की गिरावट आई।