सेंसेक्स 22 अंक ऊपर, निफ्टी 26,200 के पार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार नए रिकॉर्ज ऊंचाई पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 22 अंकों की उछाल के साथ 85,858.58 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,227.90 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री, सन फार्मा, हिंडाल्को, इंफोसिस निफ्टी पर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एलएंडटी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल और डॉ रेड्डीज लैब्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 666 अंकों की उछाल के साथ 85,836.12 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,216.05 पर बंद हुआ. 26 सितंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी पहली बार 26,200 के स्तर को पार कर गया.
कारोबार के दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेस्ले निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि ओएनजीसी, सिप्ला, डिविस लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सेक्टरों में मेटल, ऑटो में 1-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और आईटी में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई. हालांकि, रियल्टी, फार्मा, पावर, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई.