SMART Bazaar की ‘फुल पैसा वसूल सेल’ 21 जनवरी से शुरू

SMART Bazaar की ‘फुल पैसा वसूल सेल’ 21 जनवरी से शुरू
X

मुंबई | SMART Bazaar ने 21 से 26 जनवरी 2026 तक अपनी खास ‘फुल पैसा वसूल सेल’ आयोजित करने की घोषणा की है। यह सेल देशभर के सभी SMART Bazaar स्टोर्स में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें रोज़मर्रा की ज़रूरतों से लेकर होम और ट्रैवल प्रोडक्ट्स तक आकर्षक ऑफ़र्स दिए जाएंगे।

सेल के दौरान ग्राहकों को 5 किलो बासमती चावल और 2.73 लीटर तेल का विशेष कॉम्बो स्मार्ट प्राइस ₹749 में मिलेगा। बिस्कुट्स पर “कोई भी 2 खरीदें, कोई भी 1 मुफ्त” का ऑफ़र होगा। डिटर्जेंट्स पर न्यूनतम 30 प्रतिशत की छूट, साबुन और टूथपेस्ट पर कम से कम 40 प्रतिशत की छूट तथा टॉप ब्रांडेड शैंपू पर फ्लैट 35 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा Raymond, Welspun और Trident ब्रांड की बेडशीट्स पर “Buy 1, Get 3 Free” का ऑफ़र, Aristocrat और Traworld के 3-पीस हार्ड ट्रॉली सेट्स पर फ्लैट 85 प्रतिशत तक की छूट और LYF 2-जार मिक्सर ग्राइंडर मात्र ₹999 में उपलब्ध होगा।

SMART Bazaar का कहना है कि ‘फुल पैसा वसूल सेल’ का उद्देश्य ग्राहकों को बिना बजट पर अतिरिक्त बोझ डाले ज़्यादा वैल्यू और बड़ी बचत देना है। 530 से अधिक शहरों में फैले 950 से ज़्यादा स्टोर्स के साथ SMART Bazaar देशभर में भरोसेमंद और किफायती खरीदारी का पसंदीदा ठिकाना बना हुआ है। ग्राहकों से आग्रह है कि वे 21 से 26 जनवरी के बीच अपने नज़दीकी SMART Bazaar स्टोर पर जाकर इस खास सेल का लाभ उठाएँ।

Next Story