तेल-गैस शेयरों और विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में गिरावट

तेल-गैस शेयरों और विदेशी पूंजी निकासी से शेयर बाजार में गिरावट
X

मुंबई शुरुआती कारोबार में मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। तेल व गैस शेयरों में बिकवाली और विदेशी पूंजी निकासी के कारण शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर उच्च शुल्क लगाने की धमकी के बाद निवेशकों में नकरात्मक रुख दिखा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 315.03 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 80,703.69 पर आ गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.80 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,680.95 पर पहुंचा।

किसे फायदा-किसे नुकसान?

सेंसेक्स की कंपनियों में बीईएल, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अदानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील सबसे ज्यादा पिछड़ते नजर आए। वहीं, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर फायदे में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,566.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,386.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) से अधिक थे।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्केई 225 सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत गिरकर 68.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीते दिन का हाल

इससे पहले सोमवार को, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 418.81 अंक बढ़कर 81,018.72 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 157.40 अंक बढ़कर 24,722.75 पर बंद हुआ था।

Next Story