नीमच में बिकते हे छिलके , फूल पत्ती और कांटे

नीमच में बिकते हे छिलके , फूल पत्ती और कांटे
X


आपने नीम की पत्ती, गुलाब के सूखे पत्ते, संतरे के छिलके, बबूल की फली, भटकटैया के कांटे और अन्य औषधीय पौधों को कहीं न कहीं देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी अनूठी मंडी है, जहां इन सभी की खरीद-फरोख्त के लिए बाकायदा नीलामी होती है। इस नीलामी में पांच सौ से शुरू होकर दो लाख रुपये तक भाव जाता है। मध्यप्रदेश के नीमच के स्थानीय व्यापारी इन्हें साफ कर विदेशों में सप्लाई करते हैं। यह कृषि उपज मंडी औषधीय फसलों, पेड़-पौधों के पत्ते और बीजों की खरीद-फरोख्त के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है।

देशभर के किसान आते हैं अपनी उपज बेचने

नीमच मंडी में औषधीय फसलें, पत्ते, बीज और फूलों को बेचने के लिए गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई प्रदेशों के किसान आते हैं। स्थानीय व्यापारी इन्हें खरीदकर साफ-सफाई के बाद विदेशों में सप्लाई करते हैं। यहां करीब 65 से अधिक औषधीय फसलें बिकती हैं, जिनकी नीलामी प्रक्रिया बोली के जरिए होती है।


हर दिन हजारों बोरियों की आवक

वर्तमान में मंडी में 2500 से 3000 बोरियां औषधीय फसलों की पहुंचती हैं, जबकि अप्रैल के बाद यह संख्या दोगुनी हो जाती है। यहां व्यापारियों द्वारा 500 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की बोली लगाई जाती है, जिससे किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिलते हैं।

एक वर्ष में 100 करोड़ का कारोबार

नीमच मंडी के आदिनाथ ट्रेडिंग कंपनी फर्म के व्यापारी विकास जैन बताते हैं कि एक वर्ष में 100 करोड़ का कारोबार औषधीय फसलों का होता है। करीब दो लाख क्विंटल जड़ी-बूटियां, बीज, फल, पत्तियां नीमच मंडी में बिकने के लिए आती हैं।



इन फसलों की होती है नीलामी

सूखे फूल: गेंदे के फूल, टेसू फूल, धतूरे के फूल

पत्ते: अमरूद पत्ती, गुलाब की सूखी पत्ती, शिशम के पत्ते, बेल पत्र, गिलोय पत्ती

बीज और जड़ें: अश्वगंधा जड़, अकरकरा, नागरमोथा, बाबची बीज, सफेद मूसली

अन्य औषधीय उत्पाद: संतरे के छिलके, बबूल की फली, हिंगोट, लेमनग्रास, भटकटैया कांटें

नीमच मंडी की अनूठी पहचान

नीमच कृषि उपज मंडी देश की एकमात्र ऐसी मंडी है, जहां सूखे पत्ते, फूल, बीज और औषधीय फसलें नीलामी के जरिए खरीदी और बेची जाती हैं। यहां व्यापारियों द्वारा खरीदी गई फसलें दवा कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचती हैं।

MP News: Thorns, leaves and peels are sold in the agricultural produce market of Neemuch in Madhya Pradesh

बोली के लिए मंडी लाई गई फसल। - फोटो : अमर उजाला

65 से अधिक प्रकार की फसलें आती हैं

नीमच कृषि उपज मंडी के इंस्पेक्टर समीर दास बताते हैं कि नीमच मंडी में 65 से अधिक प्रकार की औषधीय फसलें आती हैं। व्यापारी यहां से माल खरीदकर विदेशों तक सप्लाई करते हैं। कई औषधीय फसलें दवाइयों के निर्माण में काम आती हैं।

MP News: Thorns, leaves and peels are sold in the agricultural produce market of Neemuch in Madhya Pradesh

मंडी में विभिन्न प्रकार की फसलें सूखने के लिए डाली गईं। - फोटो : अमर उजाला

अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, रूस में होता है सौदा

नीमच में ये एशिया की पहली मंडी है, जो किसानों से उपज खरीदने के बाद साफ कर कच्चा माल देश के विभिन्न हिस्से कनार्टक, बंगाल, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में भेजती है। इतना ही नहीं अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, रूस सहित कई देशों में औषधीय फसलों का एक्सपोर्ट होता है।

औषधीय दवाइयां बनती हैं

मंडी इंसपेक्टर समीरदास बताते हैं कि कई दवा कंपनी औषधीय फसलें लेती हैं। हड्डी, आंख, कमजोरी और पेट सहित विभिन्न दर्द की औषधीय दवाइयां बनाने में इनका उपयोग होता है। स्थानीय व्यापारी से कई दवा कंपनी सीधे बीज, जड़ी-बुटियां खरीदती हैं। मानव अंगों से जुड़ी तमाम तरह की बीमारियों की दवाइयां बनाने में इन औषधीय फसलों का उपयोग होता है।

MP News: Thorns, leaves and peels are sold in the agricultural produce market of Neemuch in Madhya Pradesh

अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे किसान। - फोटो : अमर उजाला

ये हैं प्रमुख औषधीय फसलें

इसबगोल

ज्यादा पैदावार: मंदसौर, नीमच और राजस्थान के बेंगू, चित्तौड़गढ़, और भीलवाड़ा

आवक प्रतिदिन: 1700 क्विंटल

भाव: 12500-13500 रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: 7 करोड़

कलौंजी

ज्यादा पैदावार: रतलाम, नीमच, मंदसौर

आवक प्रतिदिन: 100 क्विंटल

भाव: 16500 रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कोराबार: 10 करोड़

अश्वगंधा जड़

ज्यादातर पैदावार: महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान

आवक प्रतिदिन: 175 क्विंटल

भाव: 25 से 35 हजार रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: आठ करोड़

चिया बीज

ज्यादातर पैदावार: नीमच और मंदसौर

आवक प्रतिदिन: 50 क्विंटल

भाव: 12 से 13 हजार रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: तीन करोड़

नीम पत्ती

ज्यादातर पैदावार: एमपी और राजस्थान

आवक प्रतिदिन: 7 क्विंटल

भाव: 2400 रुपये प्रतिक्विंटल

सालाना कारोबार: 25 लाख

बेल फल और पत्ती

ज्यादातर पैदावर: ललितपुर, झांसी (उत्तरप्रदेश)

सलाना आवक: 200 क्विंटल

भाव: 2500 से 3 हजार रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: 10 लाख रुयये

नीम गिलोई

ज्यादातर पैदावर: छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी

आवक: 10 क्विंटल

भााव: 3000 रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: 20 लाख

सहजना की पत्ती

ज्यादात पैदावर: गुजरात

आवक प्रतिदिन: 2 क्विंटल

भाव: 8 से 10 हजार रुपये क्विंटल

सलाना कारोबार: 15 लाख

तुलसी बीज

ज्यादातर पैदावार: रतलाम, धार, इंदौर, उज्जैन

आवक प्रतिदिन: 70 क्विंटल

भाव: 15-20 हजार प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: 10 करोड़

अकरकरा

ज्यादातर पैदावर: नीमच

आवक प्रतिदिन: 10 क्विंटल

भाव: 15 से 20 हजार रुपये प्रतिक्विंटल

सलाना कारोबार: 60 लाखq

Next Story