पहेली अगस्त से बदल रहे हैं यूपीआई से जुड़े नियम, उपयोग करने से पहले जान लें ये बात

पहेली अगस्त से बदल रहे हैं यूपीआई से जुड़े  नियम, उपयोग करने से पहले जान लें  ये बात
X

डिजिटल पेमेंट को और आसान बना दिया है। अब आप चंद मिनटों में ही कहीं भी बैठकर किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई (UPI New Rules 1 August) आने के बाद अब लेनदेन के लिए हमें कैश की जरूरत नहीं। ये सिर्फ पेमेंट का जरिया नहीं,बल्कि हमारी जरूरत बन चुका है।


1 अगस्त यानी 3 दिन बाद ही यूपीआई में कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। इनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है। आइए इन बदलावों के बारे में एक-एक करके बात करें।

क्या-क्या बदल जाएगा?

बैलेंस चेक लिमिट

एक ऐप में बैंक खाता चेक करना

ऑटेपे तय समय पर ही

पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट

पेमेंट रिवर्सल में लिमिट

बैलेंस चेक लिमिट

यूजर्स अब तक जितनी बार चाहें, उतनी बार बैंक खाते का बैलेंस या कितने पैसे हैं, वे चेक कर पाते थे। लेकिन अब इसमें एक लिमिट तय की गई है। 1 अगस्त से एक यूजर एक दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएगा। ये लिमिट इसलिए रखी गई है, ताकि अन्य जरूरी पेमेंट करते वक्त सर्वर पर दबाव न पड़े।




एक ऐप में बैंक खाता चेक करना

इस तरह से प्रत्येक यूजर एक दिन में एक ऐप से केवल 25 बार ही बैंक खाते से जुड़ी डिटेल देख पाएगा।

आज हम जरूरी पेमेंट को आसान बनाने के लिए ऑटेपे सर्विस का यूज करते हैं। ताकि हमारी जरूरत से जुड़ी पेमेंट समय पर आसानी से हो जाए। आज हम ओटीटी ऐप की पेमेंट से लेकर एसआईपी का भुगतान करने तक ऑटोपे का उपयोग करते हैं।

अब ये ऑटेपे एक तय समय पर ही काम करेगा। ये तय समय इस प्रकार है-

सुबह 10 बजे से पहले

दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक

पेमेंट स्टेटस चेक करने में लिमिट

हर व्यक्ति पेमेंट करने के बाद एक या दो बार तो स्टेटस जरूर चेक करता ही होगा। फिर चाहे खुद की सहुलियत के लिए हो या फिर सामने वाले पेमेंट स्टेटस दिखाने के लिए। इस स्टेटस चेक पर भी अब एक लिमिट लग गई है। आप एक दिन में पेमेंट स्टेटस 3 बार ही देख पाएंगे। इनमें कम से कम 90 सेकेंड का गैप होना अनिवार्य है।

Tags

Next Story