मानसून की रसोई पर मार, भीलवाड़ा में टमाटर 100 रुपये किलो; हरी सब्जियां भी हुई महंगी, पर भिंडी के तेवर हुए नरम

मानसून की रसोई पर मार, भीलवाड़ा में टमाटर 100 रुपये किलो; हरी सब्जियां भी हुई महंगी, पर भिंडी के तेवर हुए नरम
X

भीलवाड़ा(हलचल)भीलवाड़ा में टमाटर अपना रंग दिखा रहा है। इसके अलावा सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। इन सबका कारण देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति है, जिसका असर रसोई पर पड़ रहा है। लेकिन भिंडी के तेवर कम हुए हे,

सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण भीलवाड़ा के खुदरा बाजारों में शनिवार को टमाटर की कीमतें 100 , से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वहीं थोक मंडी में 90 रुपए किलो तक टमाटर बाइक हे। टमाटर की कीमत में तेज वृद्धि की वजह ज्यादा गर्मी और बारिश के कारण आपूर्ति न हो पाना थी।

टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज़्यादा बढ़ी हैं। अत्यधिक गर्मी और बारिश ने आपूर्ति बाधित की, जिससे कीमतों में उछाल आया। शनिवार को प्याज 45 रुपये प्रति किलोग्राम और आलू 40.रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जा रहा था। अन्य हरि सब्जियां भी तेवर दिखा रही हे जबकि भिंडी के भाव काफी गिरे हे थोक मंडी में 10 रुपए किलो रहे गए हे।

Next Story