सोने में रॉकेटी तूफानी , भीलवाड़ा में सोना 113000 और चांदी पहुंची 129000

सोने में  रॉकेटी तूफानी ,  भीलवाड़ा में सोना 113000 और चांदी पहुंची 129000
X

भीलवाड़ा । शुकवार यानी आज के दिन सोने के भाव ने अपनी रफ्तार पकड़ी है। सुबह 9.30 बजे करीब एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने का भाव 525 प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। वहीं चांदी ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है।

ये बढ़ोतरी जारी रहने से भीलवाड़ा में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे गया।ab ज्वेलर्स के अनुसार चांदी की कीमत आज 129000 किलो तक पहुंच गई है।

उधर जयपुर में सोना 128000 10 ग्राम और चांदी 1310200 किलो के भाव खुले हैं। यानी भीलवाड़ा से जयपुर में चांदी 2200 किलो मंहगी बिक रही हे जबकि सोना 200 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा हे।

कितना है Gold Price?

आज 12 सितंबर के दिन 24 कैरेट सोने का भाव सुबह 9.30 बजे करीब 109,561 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसमें अभी 580 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोने ने अब तक 109,351 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 109,580 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।


कितनी है चांदी की कीमत?

आज के दिन चांदी की चमक भी तेज हुई है। सुबह 9.35 बजे एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का भाव 128,464 रुपये चल रहा है। इसमें 1526 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी जा रही है। चांदी ने अब तक 127,599 पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 128,612 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।

Next Story