मध्य प्रदेश में 12,508 करोड़ का ऐतिहासिक टेक्सटाइल निवेश, युवाओं और अर्थव्यवस्था के लिए नई उम्मीद

धार, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में है। प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर में 12,508 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक निवेश की घोषणा ने उद्योग जगत और युवाओं में उत्साह पैदा कर दिया है।इस निवेश का केंद्र PM MITRA पार्क, धार होगा, जहां ट्राइडेंट, अरविंद मिल्स और अन्य बड़ी कंपनियां भागीदारी करेंगी। इस परियोजना से 18,000 से अधिक प्रत्यक्ष और हजारों अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।बुनकरों से लेकर फैशन ब्रांड तक, यह पहल सभी के लिए फायदेमंद साबित होगी। प्रधानमंत्री की PM MITRA योजना और मुख्यमंत्री मोहन यादव की इंडस्ट्रियल पॉलिसी का यह संयुक्त प्रयास प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में राष्ट्रीय और वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगा।
विशेष बात यह है कि इस परियोजना में ग्रीन टेक्नोलॉजी और स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम को भी शामिल किया गया है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को आधुनिक तकनीकों और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के योग्य बनाया जाएगा।
विश्लेषकों का कहना है कि यह निवेश मध्य प्रदेश को 'ग्राम से ग्लोबल' की दिशा में ले जाने वाला मील का पत्थर साबित होगा, और Make in India अभियान को भी नई ताकत देगा।
