साड़ी बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर टूटे लोग, 16 गुना हो गई खरीदारी

साड़ी बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर टूटे लोग, 16 गुना हो गई खरीदारी
X

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 160 करोड़ रुपए आईपीओ में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16,33,54,410 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं, जो 16.33 गुना बैठता है. जानकारों की मानें तो आखिरी दिन इसमें और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

मौजूदा समय में आईपीओ का बूम काफी देखने को मिल रहा है. खास बात तो ये है कि जो कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू कर रही हैं, उन्हें सिर्फ अच्छी लिस्टिंग ही नहीं मिल रही, बल्कि निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न भी दे रही हैं. मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुई फर्स्ट क्राई इसका ताजा उदाहरण है. अब एक और कंपनी के ऊपर निवेशकों का कुछ ज्यादा ही फोकस देखने को मिल रहा है. जिसके के लिए दो दिनों में 16 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इस कंपनी का नाम सरस्वती साड़ी डिपो है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस आईपीओ को लेकर किस तरह की डिटेल सामने आई हैं.

16 गुना सब्सक्रिप्शन

साड़ी बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो के शेयरों के लिए निवेशकों की भीड़ लग गई है. निवेशक टूटकर इसके आईपीओ को खरीद रहे हैं. खास बात तो ये है कि दूसरे दिन इस कंपनी के आईपीओ को 16 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब्ड किया जा चुका है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 160 करोड़ रुपए आईपीओ में 1,00,00,800 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16,33,54,410 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं हैं, जो 16.33 गुना बैठता है. जानकारों की मानें तो आखिरी दिन इसमें और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

रिटेल से कितना मिला सब्सक्रिप्शन

गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा के लिए 57.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं दूसरी ओर रिटेल इंवेस्टर्स की ओर से 20.28 गुना अभिदान मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 1.32 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। आईपीओ के तहत 64,99,800 नए शेयर जारी किए गए हैं और इसमें 35,01,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 152-160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का आईपीओ 14 अगस्त को बंद होगा. कंपनी नए इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी

.20 अगस्त को लिस्ट होगी कंपनी

महिलाओं के कपड़े बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में 6,499,800 फ्रेश शेयर रखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर 10 रुपए के फेस वैल्यू के साथ 3,501,000 शेयर ओएफएस के तहत हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को आवंटित होने की संभावना है, जबकि वे सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को डीमैट खाते में दिखाई देंगे. सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर मंगलवार, 20 अगस्त 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

Next Story